On the foundation day of the Bureau of Police Research and Development, Union Home Minister Amit Shah emphasized Police Mordenization. But CSDS report has revealed that the police are suffering mental and physical stress due to not getting the weekly off when duty hours are not fixed.There are 70 police stations in 22 states of the country where there are no wireless. 224 police stations where there is not even a phone. There are 240 police stations in the country where no vehicles are available.
ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस मॉर्डनाइजेशन पर ज़ोर दिया और कई अहम बातें कही। लेकिन CSDS की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि ड्यूटी आवर तय नहीं होने पर वीकली ऑफ नहीं मिलने के चलते पुलिस मानसिक और शारीरिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। देश के 22 राज्यों में 70 थाने ऐसे हैं जहां वायरलेस नहीं हैं। 224 थाने ऐसे हैं जहां फ़ोन तक की व्यवस्था नहीं है। 24 थाने ऐसे हैं जहां न फ़ोन है न वायरलेस उपलब्ध है। देश में 240 थाने ऐसे भी हैं जहां कोई वाहन उपलब्ध नहीं है।